BSAS टीम के जफर अंसारी उर्फ गुड्डू ने अनजान को ब्लड देकर अपने कर्तव्यों का किया पालन
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। भारतीय स्व कर्तव्य अधिकार संगठन को सूचना मिला कि नेहरू हॉस्पिटल जयंत में एक अंजान मरीज पुष्पेन्द्र शर्मा पिता बनारसी शर्मा नाम के मरीज का कुछ साल पहले एक्सीडेंट से पैर टूट गया था जिनका इलाज नेहरू अस्पताल में चल रहा है जिनका पैर का ऑपरेशन था जो ब्लड कमी के कारण होना संभव नहीं था दो यूनिट B पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी तभी तत्काल टीम के संस्थापक व संचालक सुमुखेन्द्र कुमार गुप्ता राज ने
टीम के सदस्या अमन द्विवेदी व मोहम्मद जफर अंसारी उर्फ गुड्डू को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे तथा जफर के द्वारा मरीज को ब्लड देकर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करते हुए लोगों को एक अच्छा संदेश दिया
मरीज को ठीक होने के लिये सहयोग दिया गया व जल्दी ठीक होने के लिए कामना किया गया टीम के द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा है.
कोरोना महामारी के इस आपातकाल स्थिति में जिला प्रदेश एवं देश के सभी ब्लड बैंकों में ब्लड की अत्यधिक कमी हो गई है
जिस कारण से लोगों की जान खतरे में आ रही है इन सबको दृष्टिगत रखते हुए संगठन प्रमुख सुमुखेंद्र गुप्ता राज ने लोगों से आग्रह किया है रक्तदान करके रक्तदान जीवनदान की संकल्पना को पूरा करने में हमारा सहयोग करें.