वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की वाईस प्रेसिडेंट बनी हिंदुस्तान की नारी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता व समाज सेविका -डॉ.नूपुर धमीजा
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था कि अध्यक्षा भी हैं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की वाइस प्रेसिडेंट बनने वाली डॉ.नूपुर धमीजा
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।। इंदौर।। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इंदौर में हुए इस भव्य आयोजन कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास बंडु अठावले.
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के द्वारा इंदौर में अवार्ड सेरिमनी एवं अपने नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न करवाया था
जिसमें सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्ष डॉ. नूपुर धमीजा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन का वाईस प्रेजिडेंट पद की शपथ दिलाई गई
शपथ ग्रहण समारोह में नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं एडवोकेट इंदौर हाई कोर्ट से अमित गुरनानी मौजूद रहे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास बंडु अठावले,बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण,गीतकार समीर अंजान ने डॉ. नूपुर धमीजा को अपने हाथों से सम्मानित किया.
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था का नाम
डॉ नूपुर धमीजा का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज हो चुका है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के माध्यम से जिसकी वह अध्यक्षा है. वीडियो देखिए.
डॉ.नूपुर धमीजा 800 से ज्यादा महिलाओ को न्याय दिला चुकी है तथा 300 से ज्यादा बलात्कार पीड़ितों को भी न्याय दिलाने में डॉ.नूपुर धमीजा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
आयोजन में शामिल होने इंदौर आए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार - रामदास बंडु अठावले.
आयोजनकर्ता संतोष शुक्ला प्रेसीडेंट वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन के द्वारा आयोजित किये गए इस प्रोग्राम में साउथ एशियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का भी सहयोग रहा.
इंदौर आयोजन में पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार रामदास बंडु अठावले के हाथों सम्मानित हुई डॉ नूपुर धमीजा
एडवोकेट डॉ.नूपुर धमीजा सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्षा भी है
पुरस्कार समारोह में माननीय रामदास अठावले (केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) अखिलेश मिश्रा (उच्चायुक्त, आयरलैंड गणराज्य), प्रोफेसर अनिल डी सहस्रबुद्धे (अध्यक्ष, अखिल भारतीय परिषद) के साथ मुख्य अतिथि थे.
तकनीकी शिक्षा (एआईसीटीई) के लिए), डॉ दिवाकर सुकुल (अध्यक्ष, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड), शंकर लालवानी (संसद सदस्य), उदित नारायण (महान पार्श्व गायक), समीर अंजान (प्रमुख गीतकार), संजय शुक्ला (प्रधान सचिव, मध्य प्रदेश सरकार), मेजर जनरल अरविंद कपूर (भारतीय सेना), वरुण कपूर, आईपीएस (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक), शैलेशभाई मेहता (एमएलए), संजय शुक्ला (एमएलए), पवन अरोड़ा (आयुक्त, राजस्थान), संजय सिंह मसानी (उपाध्यक्ष, एमपीसीसी) और अन्य प्रमुख अतिथि।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों ने साउथ एशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SACCI) को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में, सम्मानित अतिथियों द्वारा ओवरसीज वॉल्यूम ऑफ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन और अल्मा टुडे का विमोचन किया गया। इस बीच, समारोह के मेहमानों द्वारा साउथ एशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SACCI) के निवेश का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
Casinos in Malta - Filmfile Europe
जवाब देंहटाएंFind the best Casinos in 출장마사지 Malta filmfileeurope.com including bonuses, games, games and herzamanindir.com/ the history of games. We 출장안마 cover all the main reasons to visit https://septcasino.com/review/merit-casino/ Casinos in