जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सी डब्ल्यू एस मेन गेट के सामने एक और बड़ी घटना घटी.
वीडियो भी देखिए इस घटना से जुड़ी सबसे नीचे
VINOD KUMAR SINGH
।।भारत की आवाज़।। सिंगरौली।।जयंत।। जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सी.डब्ल्यू.एस कॉलोनी मेन गेट के सामने एमपी 66 एच 1177 खाली बॉडी गाड़ी खड़ी थी लगभग रात 1:00 बजे लग्जरी गाड़ी से पहुंचे तीन चार लोगों ने गाड़ी में सो रहे हैं ड्राइवर व खलासी को डंडों से पिटाई कर और उनके पास से ₹8000 रुपए, मोबाइल, ड्राइवरी लाइसेंस, पर्स में रखा आधार कार्ड जैसे कई डॉक्यूमेंट भी लूट कर ले गए.
ड्राइवर से मिली जानकारी के अनुसार वह लोग टाटा सफारी वाहन से आए थे और आगे में पुलिस लिखा हुआ था पीछे में प्रेस भी लिखा हुआ था.जयंत की डायल हंड्रेड ने भी वाहन का पीछा किया लेकिन डायल हंड्रेड वाहन को चकमा देकर वह लोग फरार हो गए
जयंत क्षेत्र की जनता को चौकी प्रभारी से बड़ी उम्मीदें क्या इस घटना के गुनहगार जयंत चौकी प्रभारी के हाथों में पकड़े जाएंगे या फिर इसी तरह की घटनाएं लगातार जयंत में होती रहेंगी.चौकी प्रभारी इस घटना में शामिल सभी आरोपियों का खुलासा जल्द से जल्द करें जिससे इनके चेहरे को समाज में बेनकाब किया जा सके और इन के माध्यम से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं
ड्राइवर ने जयंत चौकी में अपना शिकायत दर्ज करा दिया है पुलिस जांच में जुट गई है अब देखना होगा कि चौकी प्रभारी कितना जल्दी ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजते हैं या फिर यह खुले आम इसी तरह से लगातार अपराध करते रहेंगे.