विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य ने भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में किया तियरा में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ ई- न्यूज़ नेटवर्क पर अपना खबर व विज्ञापन देने के लिए आप हमें व्हाट्सएप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से संपर्क सकते हैं व्हाट्सएप एवं कॉलिंग नंबर-9424562018,9826452723.
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। राम लल्लू वैश्य विधायक सिंगरौली के द्वारा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल की मौजूदगी में भाजपा के मंडल तियरा में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 4 का लोकार्पण किया.
भाजपा मंडल तियरा के ग्राम पंचायत क्षेत्र अमहरा में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक चार का लोकार्पण विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य के कर कमलों के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री वीरेन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष श्री सुंदर लाल शाह, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष तियरा श्री इकतिस चंद्र वैश्य,मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रेमचंद विश्वकर्मा,मंडल उपाध्यक्ष श्री कमलेश वैश्य,डॉ वेद प्रकाश बैस,श्री लालबाबू बैस,श्री नीरज चौबे,श्री कृष्ण मुरारी,श्री सूर्यमणि पनिका
कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रही श्रीमती सबिता शाह सरपंच अमहरा,सचिव श्री रामानुग्रह बैस,सहायक सचिव श्री लालचंद शाह एवं समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे।