|
एडवोकेट युवा समाजसेवी पुनीत शुक्ला ब्लड का दान करते हुए |
एडवोकेट युवा समाजसेवी ने पेश किया मानवता की मिसाल गर्भवती महिला को ब्लड किया दान.
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ ई- न्यूज़ नेटवर्क पर अपना खबर व विज्ञापन देने के लिए आप हमें व्हाट्सएप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से संपर्क सकते हैं व्हाट्सएप एवं कॉलिंग नंबर-9424562018,9826452723.
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में गर्भवती महिला कुसुम देवी जिनका ऑपरेशन होना था और उस महिला को ब्लड की जरूरत थी.
महिला के परिजनों ने कई लोगों के पास ब्लड के लिए संपर्क किया समाजसेवियों से संपर्क किया कहीं से कोई भी ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी जिसके कारण महिला के परिजन काफी परेशान थे ऑपरेशन होना था और ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी.
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में एक गर्भवती महिला एडमिट है जिसका ऑपरेशन किया जाना है और उसे ब्लड की आवश्यकता है उसे कहीं से ब्लड नहीं मिल रहा है.
इस बात की जानकारी जब जयंत क्षेत्र के युवा समाजसेवी और एडवोकेट पुनीत शुक्ला को लगी तो उन्होंने बिना देर किए अपने सारे जरूरी कामों को छोड़कर उस महिला की मदद के लिए आगे आए और तत्काल एनटीपीसी के विंध्य नगर चिकित्सालय में जाकर उस गर्भवती महिला कुसुम देवी के इलाज के लिए अपने ब्लड का दान किया.
ब्लड डोनेट करने वालों की जिले में कमी नहीं है लेकिन जरूरत के समय मिल नहीं पाते हैं ऐसे समय में युवा समाजसेवी एडवोकेट पुनीत शुक्ला ने समाज के लिए उस महिला की जान बचाने के लिए महिला को इलाज में दिक्कत ना आए उसके लिए अपने ब्लड का दान कर बहुत ही पुनीत कार्य किया है.