नगर निगम ने मनाया अमृत महोत्सव शुरुआत हुआ एनटीपीसी कॉलोनी परिसर कलेक्टर निवास से.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। नगर पालिक निगम सिंगरौली एवं कचरा प्रबंधन सीटा डेल कंपनी के द्वारा आज देश के 75वें आजादी का महोत्सव अमृत महोत्सव का शुरुआत आज नगर निगम की ओर से किया जिसकी शुरुआत सिंगरौली के जिला कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निवास से किया गया.
यह अमृत महोत्सव पूरे 1 सप्ताह चलेगा
जिसमें रिटर्निंग टीम सदस्य के रूप में शामिल किया गया है बृजेश शुक्ला जी को जो कि समृद्धि सोसायटी रहवासी कल्याण समिति वार्ड क्रमांक 40 रहवासी हैं और इस समिति के मेंबर हैं और यह नगर निगम में बेहतरीन तरीके से इनकी समिति कार्य कर रही है.
बृजेश शुक्ला लगातार नगर निगम का सहयोग देते रहे हैं अपने सोसाइटी समिति के माध्यम से जिससे नगर निगम ने भी आज उनका सम्मान किया और बृजेश शुक्ला जी को रिटर्निंग टीम सदस्य के रूप में शामिल किया.
साथ ही इंटरनेशनल लेबल की संस्था जिसकी सिंगरौली जिले की मुख्य टीम मेंबर के रूप में अपने संस्था के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए लगातार सिंगरौली में संस्था को आगे ले जाने में अपना सक्रिय भूमिका निभा रही नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली की मुख्य टीम मेंबर सुषमा वर्मा जी को भी नगर निगम के द्वारा रिटर्निंग टीम सदस्य के रूप में सुषमा वर्मा को भी शामिल किया गया है आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए.