रामकथा के श्रवण से धन्य हो जाता है मानव जीवन - सुरभि जी
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।जौनपुर।।सुजानगंज।। जब-जब धर्म की हानि होती है रक्षा के लिए भगवान प्रकट होते अपनी लीला से सभी की बाधाओं को दूर कर परमानंद प्रदान करते हैं.
सावित्री मैरिज हाल परिसर सुजानगंज में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की शिष्या तथा कथा वाचिका सुरभि ने कही.
तथा मनुष्य जीवन के सारे दुखों का नाश हो जाता है उसे हर स्थिति में एक समान रहने की सीख मिलती है.
उन्होंने आगे कहा कि राम नाम हर कण-कण में व्याप्त है.
मात्र कुछ ही वक्त निकालकर अगर कोई रामकथा सुन ले तो उसका जीवन सफल हो जाता है कथा के दौरान भगवान राम जन्म प्रसंग का वर्णन किया गया उन्होंने कहा कि ईश्वर भजन के पुष्प फल से भगवान प्राप्त होते हैं संतोष धन ही सबसे बड़ा धन होता है.
मनुष्य की पहचान उसके कर्म से होता है नाम से नहीं उन्होंने राजा दशरथ के नाम को भी परिभाषित किया.कथा के पूर्व मुख्य यजमान द्वारा कथा बेदी का पूजन किया गया कथा के अंत में मुख्य यजमान मुख्य अतिथि गण के द्वारा आरती की गई
आरती के मंच पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति ब्लाक प्रमुख पति श्रीप्रकाश सुजानगंज समाजसेवी भोलानाथ मिश्र क्षेत्रीय पत्रकार ग्राम प्रधान सहित कथा श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया.