नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली की टीम लगातार निःस्वार्थ भाव से कर रही समाज में सेवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पूरी कोशिश- डॉ.नूपुर धमीजा
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।। भारत की आवाज़ ।। सिंगरौली।। कोविड-19 महामारी हो या महिला अपराध समाज के हर बुराई को खत्म करने का नाम है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जिन की अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डॉ.नूपुर धमीजा जी के नेतृत्व में देशभर में संस्था की टीम पूरे ईमानदारी और लगन मेहनत से समाज हित में कार्य कर रही है.
जिसमें संस्था की सिंगरौली टीम नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली की पूरी टीम निस्वार्थ सेवा भाव से सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ मिलकर सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में जिला प्रशासन का लगातार सहयोग करते आ रही है
कोविड़ 19 महाअभियान में सिंगरौली में टीम लगातार दे रही है अपना सहयोग.
संस्था की महिला शक्ति सुषमा वर्मा लगातार कोविड़ केंद्र पर मौजूद रहकर अपना सहयोग दे रही है.
जिसकी वजह से जिला प्रशासन को सहयोग भी बेहतर तरीके से मिल रहा है.
कोविड़ केंद्र में मौजूद रह कर सुषमा लगता आमजनों को कोविड़ की जानकारी देते हुए लोगों को कोविड़ का टीका लगाने के लिए लोगों जागरूक करने का काम लगातार कर रही है.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जो ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर कार्य करती है और कार्य करने में विश्वास रखती है.
संस्थाएं आएंगी जाएंगी लेकिन नारी शक्ति एक नई पहल संस्था एकमात्र ऐसी संस्था है जो ग्राउंड जीरो पर जाकर के कार्य करने का काम करती है उनके टीम के सभी लोग काम करते हैं इसलिए संस्था की अलग पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी बनी हुई