VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। नारी शक्ति एक नई पहल संस्था को बैढ़न निवासी सीता यादव ने पत्र लिखकर संस्था से अपनी मदद के लिए मांग किया था.
जिस पर सिंगरौली की टीम ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशानिर्देश में सीता यादव की मदद करने की कार्यवाही मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर. डी.डी.मिश्रा के अध्यक्षता में और नारी शक्ति की महिला शक्ति सुषमा जी के नेतृत्व में शुरू किया गया जिसका रिजल्ट भी बेहतरीन तरीके सामने भी आया.
संस्था ने दोनों पति पत्नी को एक मौका देते हुए आपस में मिलपट कर रहने के लिए खुशी खुशी रजामंदी करवाया है और दोनों खुशी खुशी अभी रहने के लिए तैयार हो गए और फिर संस्था ने दोनों परिवार को खुशी खुशी विदाई किया संस्था ने अभी दोनों को एक महीने का समय भी दिया है.
सीता यादव और जगजीवन यादव के जीवन मे नई रोशनी फिर से लौट कर आई.. जिसमे "नारी शक्ति एक नई पहल" फाउंडेशन सिंगरौली जिले की इकाई द्वारा सार्थक हुआ.
इसमें महत्वपूर्ण भूमिका टीम की सक्रिय सदस्य सुषमा वर्मा के द्वारा सम्भव हो पाया इसका पुरा श्रेय फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नूपुर धमीजा मैम को जाता है जिनकी प्रेणा से यह कार्य हो पाया.