राज्यसभा सांसद और विधायक ने लिखा मंत्री को पत्र ने युवाओं को मिलेगा यह लाभ.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। राज्यसभा सांसद तथा विधायक ने सिंगरौली जिले में नेहरू युवा केन्द्र खोलने की शुरू की पहल
राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह तथा सिंगरौली विधायक श्री रामल्लू वैश्य ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर युवा एवं खेलकूद मामलों मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को अलग अलग पत्र लिखकर सिंगरौली जिले में नेहरू युवा केंद्र खोले जाने की माँग की है.
दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने पत्रों में उल्लेखित किया है कि अभी तक सिंगरौली जिले में नेहरू युवा केन्द्र नहीं खोला जा सका है
जबकि सिंगरौली जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है नेहरू युवा केंद्र खुलने से यहां के युवाओं को खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जा सकेगा
पूर्व में है यह जिला नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में भी रह चुका है तथा वर्तमान में देश में चयनित 112 आकांक्षा जिलों की सूची में भी शामिल है.
नेहरू युवा केंद्र खुल जाने से इस जिले में विस्थापित एवं बेरोजगार युवाओं के ऊर्जा का उपयोग तरह-तरह के तकनीकी एवं युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से उपयोग किया जा सकेगा
दोनों जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी से अनुरोध किया है कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नेहरू युवा केंद्र खोले जाने हेतु स्वीकृत प्रदान की जाय.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति के सदस्य श्री एस.के.गौतम ने बताया कि उन्होंने दोनों पत्रों को मंत्री जी को सौंप दिए हैं
तथा मुझे नेहरु युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक विजय कुमार आईपीएस तथा संयुक्त निदेशक एन.एस. मनोरंजन ने आश्वस्त किया है
सिंगरौली जिले हेतु शीघ्र प्रस्ताव भेजकर सरकार की स्वीकृति ली जाएगी।