सी डब्ल्यू एस कॉलोनी परिसर में हुआ बड़ा हादसा कई लोगों की जा सकती थी जाने सबसे पहले बड़ी खबर केवल भारत की आवाज़ के साथ.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। नवानगर की ओर से आ रहे टेलर क्रमांक UP 64 AT 5090 ने सी डब्ल्यू एस कॉलोनी के आवासीय परिसर के मेन गेट को तोड़ते हुए यूनियन बैंक को पार करने के बाद दूधिचुआ कॉलोनी विश्वकर्मा मंदिर के पास जा पहुंचा
तेज रफ्तार टेलर हुआ बड़ा हादसा जा सकती थी कई लोगों की जाने रात्री होने के कारण सडक़ पर कोई नहीं था मौजूद
आपको बता दें इस रोड़ पर किसी भी कोयला वाहनों को चलने की इजाजत नहीं है इसके बावजूद लगातार टेलर चल रहे हैं
और आज एक बड़ा हादसा हो गया टेलर चालक की लापरवाही के कारण नेहरू शताब्दी चिकित्सालय मेन गेट के पास एक गाय को जोरदार टक्कर मारा उसके बाद वह ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीधे सी.डब्ल्यू. एस कॉलोनी के बने मेन गेट को तोड़ते हुए वहां से सीधे विश्वकर्मा मंदिर के पास जा पहुंचा बीच में जितने भी पोल मिले उसे टेलर ने तोड़ते हुए विश्वकर्मा मंदिर के पास जाकर खड़ा हो गया
टेलर हुआ चकनाचूर ड्राइवर मौके से फरार
हमने जिला प्रशासन को शिकायत करके जयंत से माजन होकर जाने वाले सभी कोयला वाहनों को बंद कराने का निवेदन किया था जिस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही भी किया और कुछ दिन कोयला वाहन पूरी तरह से बंद ही रहे इसके बावजूद आज सी.डब्ल्यू.एस कालोनी के अंदर जिस प्रकार का बड़ा हादसा हुआ और उस हादसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी गनीमत रही की रात्री का समय था जिससे वाहन की चपेट में कोई भी व्यक्ति नहीं आया लेकिन जिस प्रकार से वाहन चालक में इतने बड़े घटना को अंजाम दे दिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है वाहन चालक की जान बच गई है
विनोद कुमार सिंह
मंत्री
भारतीय जनता पार्टी मंडल जयंत निवासी वार्ड क्रमांक 18