ग्राम सुराज पदयात्रा का होने जा रहा है शुभारंभ जनता के लोकप्रिय सांसद करेंगे ग्राम सुराज पदयात्रा सीधी जिले से इस तारीख को होगा शुभारंभ
अजय प्रताप सिंह लोकप्रिय राज्यसभा सांसद करने जा रहे हैं ग्राम सुराज पदयात्रा का शुभारंभ जानिए क्या है पदयात्रा का मूल उद्देश्य पदयात्रा के पूरी रूपरेखा किस दिन होगा शुभारंभ किस दिन होगा समापन
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।सीधी।।
राज्यसभा सांसद एवं चैरवैति के अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह ने की सीधी उच्च विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता किया था जहां से आगे आने वाले महत्वपूर्ण पदयात्रा के बारे में जानकारी दिया
राज्यसभा सांसद ने प्रधान मंत्री एवं विकास पुरुष श्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन (17 सितंबर) से 31 अक्क्तूबर ( लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 146वाँ जन्मदिन) तक सीधी ज़िले में ग्राम सुराज पदयात्रा करने की घोषणा किया है.
17 सितंबर,17 यात्रा, 146 गाँव, 146 कि.मी की ग्राम सुराज पदयात्रा
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने ग्राम सुराज पदयात्रा के मुख्य लक्ष्य को बताया जो इस प्रकार है.
1. स्वतंत्रता के 75वें वर्षगाँठ पर सीधी ज़िले के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद लेना.
2. सीधी ज़िले में समाज के उत्थान में लगे विभिन्न वर्ग जैसे युवा, महिला, किसान, मज़दूर से संवाद कार्यक्रम.
3. विकास पुरुष श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गाँव गरीब और किसान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधी ज़िले में निरीक्षण करना.
4. कोरोना काल में मोदी सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण एवं जनहित प्रयास को आम जन में पहुँचाना.
5.देश की रक्षा में शहीद हुए ज़वानो के परिजनों से /सैनिक समूहों से आशीर्वाद लेना.
6. भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते सीधी ज़िले में भाजपा के लिए जीवन खपाए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लेना.
7. विगत वर्ष स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना करने के लिए सीधी ज़िले के जन मानस को धन्यवाद प्रेरित करना.
राज्यसभा सांसद ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार मित्र एवं गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया.
सांसद अजय प्रताप सिंह का यह पदयात्रा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के खास मौके पर शुभारंभ होगा और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिन के खास मौके पर यह समापन किया जाएगा पदयात्रा में जिले के आम जनमानस भी शामिल रहेंगे.
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह जी का यह बेहद ही महत्वपूर्ण पदयात्रा होने जा रहा है स्वास्थ्य ठीक होने के बाद अजय प्रताप सिंह जी का यह सबसे महत्वपूर्ण और सबसे लोकप्रिय पदयात्रा कार्यक्रम होने जा रहा है
और सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है इस पद यात्रा के बाद एक इतिहास लिखा जाएगा.