तोषणी सेवा समिति निगाही के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 44 के पचौर के शिव मंदिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण साथ ही जरूरतमंदों को चटाई व भोजन का किया गया वितरण.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
भारत की आवाज़ ई- न्यूज़ नेटवर्क में अपना खबर व विज्ञापन देने के लिए आप हमें व्हाट्सएप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से दे सकते हैं व्हाट्सएप एवं कॉलिंग नंबर-9424562018,9826452723.
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। तोषणी सेवा समिति निगाही कि अध्यक्षा किरण राय के नेतृत्व में उनकी संस्था टीम के द्वारा पचौर क्षेत्र में जाकर गरीब जरूरतमंद को चटाई के साथ भोजन का भी वितरण किया गया.
पचौर शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया तोषणी सेवा समिति द्वारा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है.
लॉकडाउन के समय भी तोषणी सेवा समिति निगाही ने कई क्षेत्रों में गरीब परिवारों को भोजन वह जरूरत के सामानों का वितरण किया था.
इस कार्यक्रम में मौजूद रही
तोषणी सेवा समिति निगाही की अध्यक्षा किरण राय,अंशु जायसवाल,सरोज तिवारी, अनीता भाटिया,बिना वर्मा,सरोज सिंह, नमिता श्रीवास्तव नैंसी श्रीवास्तव देवंती पांडेय,अर्चना कुशवाहा,प्रिया वाधवानी,सरोज सिंह, सहित तोषणी सेवा समिति निगाही की महिला टीम युवा टीम मुख्य टीम की मेंबर मौजूद रही.