इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2021 का हुआ आयोजन देश में केवल एक ही व्यक्ति को मिला है यह अवॉर्ड.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।मध्यप्रदेश।।भोपाल।। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गत दिवस डब्ल्यू.एस.सी ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के द्वारा इंटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया इस आयोजित भव्य समारोह में देश की एकमात्र संस्था नारी शक्ति एक नई पहल की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान किया गया है.
अवार्ड का आयोजन करने वाली फाउंडेशन के द्वारा विश्व में बेस्ट सोशल वर्किंग के लिए 6 लोगों का किया था चयन
डब्ल्यू एस ई ग्लोबल हुमन राइट फाउंडेशन के द्वारा यह आयोजन किया गया था समूचे विश्व में बेस्ट सोशल वर्किंग के लिए 6 लोगों का चयन किया गया था जिसमें भारत से केवल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट डॉ नूपुर धमीजा को प्रदान किया गया भारत से इस अवार्ड की इकलौती हकदार बनी डॉ नूपुर धमीजा
डॉ नूपुर धमीजा के संस्था नारी शक्ति एक नई पहल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एहतेशाम हाशमी ने लिया यह अवार्ड.
इस कार्यक्रम में अभिनेता राजीव वर्मा,मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन डॉ भरत, पाठक हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा अभिनेता कुणाल सिंह राजपूत मौजूद रहे.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था पीड़ित नाबालिगों को इंसाफ दिलाने का करती है काम.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के डायरेक्टर अध्यक्ष डॉ नूपुर धमीजा को यह अवार्ड समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था बलात्कार पीड़ित नाबालिगों को इंसाफ दिलाने का काम करती है और संस्था ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड भी बनाया है.
इसी मामले पर संस्था के द्वारा ऐसी पीड़ितों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है संस्था से सभी जुड़े हुए लोगों के सहयोग से आज संस्था का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी छाया हुआ है.
कैसे एक संस्था ने आज पूरे विश्व में अपना डंका बजा रखा है इसके हकदार संस्था के सभी शामिल सदस्यों का योगदान रहा यह कहना है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की मुखिया सुप्रीम कोर्ट कि एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा का
उन्होंने अपने संस्था के सभी सदस्यों का सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है.
कौन है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्ष डॉ नूपुर धमीजा आइए जानते हैं इनके बारे में.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पदस्थ रहे सिंगरौली जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की यह धर्मपत्नी है.
अभिजीत कुमार रंजन जो कि पूर्व में सिंगरौली में पदस्थ रहे और जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर सिंगरौली में अपनी सेवाओं दिया है
सिंगरौली में दिए अपने योगदान और सेवाओं से सिंगरौली की जनता के दिलों में राज करते हैं आज भी पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जो कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के एम.पी. एस.ए.एफ 35 वीं वाहिनी बटालियन के कमांडेंट व मंडला जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक का जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे हैं.
यह अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना गौरवशाली क्षण है।बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएं