केंद्रीय कर्मशाला कर्मचारियों ने 80 पौधों का रोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। केंद्रीय कर्मशाला आवासी परिसर के दुर्गा मंडप एवं शिव मंदिर परिसर के सामने बने पार्क में 80 फलदार वृक्षों का रोपण कार्यक्रम किया गया आइए जानते हैं पौधारोपण रोपण कहानी की पुरी जानकारी
राजस्थान के जोधपुर से 28 किलोमीटर दूर स्थित खेजड़ली गांव में दिनांक 28 अगस्त सन 1730 को हरे वृक्षों को काटने के विरोध मे राजस्थान कि वीरांगना स्वर्गीय श्रीमती अमृता देवी विश्नोई अपने तीन पुत्रियों एवं विश्नोई समाज के 363 साथियों के साथ संघर्ष करते हुए बलिदान कर दिया
उन्हीं के याद में भा.म.सं. प्रत्येक वर्ष 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस मनाता है एवं वृक्षारोपण किया जाता हैं
उसी कड़ी को आगे बढाते हुए आज भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ सिंगरौली शाखा केंद्रीय कर्मशाला जयंत के द्वारा केंद्रीय कर्मशाला जयंत के पार्क एवं दुर्गा मंडप के प्रांगण में वृक्षारोपण करवाया गया
इस अवसर पर महाप्रबंधक केंद्रीय कर्मशाला जयंत रेजाउर रहमान, कार्य प्रबंधक प्रतीक सिन्हा,महाप्रबंधक प्रणाली विभाग रतन कुमार ,स्टाफ अधिकारी वित्त सुनील कुमार,अध्यक्ष शशि पाल सिंह, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री उमेश प्रसाद द्विवेदी,नागेश्वर पटेल ,गोपाल चंद्र ,कमलेश कुमार, बृजेश चौधरी ,धीरेंद्र नाथ महतो ,बृजेश यादव ,राजेंद्र कुमार ,अनिल जौहरी,विनोद कुमार शाह, नवीन कुमार ,बृजेश गिरी, अजय सिंह ,अजीत मौर्य , गिरजापति , सूरज गुप्ता ,राजू पैकरा,बृजेंद्र मिश्रा ,श्री राजेश कुमार ,दिलेंद्र मुंडा जी,डी के सैनी ,आर पी सिंह, संतोष कुमार पांडेय,नरेंद्र पटेल आदि कार्यकर्ताओं के साथ 80 फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण का कार्य किया गया