नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली टीम की मेंबर सुषमा वर्मा के नेतृत्व में कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान में अपना अहम योगदान निभाया.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।। सिंगरौली।।बैढ़न।। नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्षा डॉ लुक धमीजा जी के नेतृत्व में नारी शक्ति एक नई पहल संस्था टीम सिंगरौली के द्वारा समाज हित के लिए लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है इसी के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान का आयोजन किया गया था
जिसमें नारी शक्ति टीम सिंगरौली सुषमा वर्मा के द्वारा सरकार के अभियान में पूरी तरह से अपनी संस्था की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया लोगों को जागरूक किया लोगों को टीकाकरण भी करवाया.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली में बेहतर कार्य कर रही है इसको लेकर के संस्था की अध्यक्षा डॉ नूपुर धमीजा जी ने टीम को बधाई दिया है उन्होंने कहा है कि हमारी संस्था के मेंबर सिरौली बहुत बेहतर काम कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही अच्छा कार्य करेंगे हमारी ओर से टीम के सभी मेंबरों को बधाई.