कलेक्टर सभागार में कोविड-19 को लेकर हुए अहम बैठक में शामिल हुई नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की सिंगरौली टीम मेंबर्स सुषमा वर्मा
कलेक्टर सभागार सिंगरौली जिला कलेक्टर द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर जिले में कार्यरत संस्थाओं के साथ किया अहम बैठक
Covid-19 वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर विशेष बैठक में शामिल हुई सिंगरौली से नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली जिला इकाई कमेटी मेंबर सुषमा वर्मा.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।बैढ़न।। जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आने वाले 25 26 अगस्त को प्रदेश सरकार के आह्वान पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जाएगा जिसको लेकर के सिंगरौली कलेक्टर के मौजूदगी में सभागार में जिले में कार्यरत कई संस्थाओं के आए हुए लोगों से चर्चा किया संस्थाओं के लोगों ने अपने भी विचार कलेक्टर के सामने रखा कि कैसे कोविड-19 अभियान में हम अपना योगदान देंगे और इस को सफल बनायेंगे जिले की अहम बैठक में पहली बार नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जिस की अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा जी हैं जिनके नेतृत्व में सिंगरौली के इस अहम बैठक में सिंगरौली नारी शक्ति एक नई पहल संस्था कमेटी की मेंबर सुषमा वर्मा को मीटिंग में भेज कर नारी शक्ति का अपना अहम योगदान दिलाया आने वाले आगे सभी प्रकार के बैठकों में नारी शक्ति की टीम भाग लेगी ऐसा निर्देश भी दिया है.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था आज पूरे भारत में कार्यरत है साथ ही विदेशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है जिसकी अध्यक्षता डॉ नूपुर धमीजा जी जो सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट भी हैं और एक बेहतर अध्यक्षा के रूप में संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है और उनके टीम के लोग भी अपनी अध्यक्षा का साथ कदम से कदम मिलाकर दे रहे हैं.