*सिंगरौली में रोजगार मेला आज।*
*जयंत के कल्याण मंडप में रोजगार मेले का शुभारंभ आज सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले का अधिक से अधिक बेरोजगार ले लाभ।*
*सिंगरौली जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अथक प्रयासों का नतीजा लगने जा रहा सबसे बड़ा रोजगार मेला।*
*जयंत के कल्याण मंडप में रोजगार मेला सुबह 10 बजे से।*
*विमल कुमार कुशवाहा*
*सिंगरौली।।जयंत।।भारत की आवाज़।।* सिंगरौली जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है विशाल रोजगार मेला। एनसीएल के जयंत परियोजना अंतर्गत कल्याण मंडप में।
इस रोजगार मेले में सिंगरौली सहित देश प्रदेश की कई स्थानीय एवं प्रादेशिक कंपनियां लेंगी भाग।
पांचवी आठवीं दसवीं आईटीआई सभी ट्रेड डिप्लोमा बीए बीकॉम बीएससी बीटेक एमबीए सहित अन्य योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष है अपने आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो दो नग, बायोडाटा और आधार कार्ड लेकर इस रोजगार मेले में हो सकते हैं शामिल।