*महान विस्थापित श्रमिक संघ के कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण।*
*विमल कुमार कुशवाहा*
*सिंगरौली।।भारत की आवाज़।।* महान विस्थापित एवं श्रमिक संघ जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश हेड़ कार्याल ग्राम व पोस्ट ओड़गड़ी में 26 जनवरी 2021 के शुभ अवसर पर 72वा गणतंत्र दिवस मनाया गया।
जिसमे संघ के अध्यक्ष श्री नारायण दास विश्वकर्मा द्वारा ध्वजा रोहण कर सभी विस्थापित श्रमिक व ग्रामिणजनो को संबोधित करते हुए
आये हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष श्री संजय साकेत जिला प्रभारी श्री प्रविण साकेत सिंगर श्री रबिकान्त पनिका संघ के महामंत्री श्री नागेश्वर जायसवाल मंन्त्री श्री बृजलाल साकेत भारी संख्या में सदस्य पदाधिकारी गणो उपस्थित रहे तथा साथ प्रसाद बितरण आभार व्यक्त किया गया।