*चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान का प्रथम सिंगरौली दौरा।*
*खोला खजाने का द्वार*
*सिंगरौली को 872 करोड़ रूपए का दीया सौगात।*
*विमल कुमार कुशवाहा*
*सिंगरौली।।भारत की आवाज़।।* प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे यहां उन्होंने 872 करोड़ की लागत के कामों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।
सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अटल सामुदायिक भवन में पहुंच मध्य प्रदेश व सिंगरौली का पांच वर्षीय प्रगति रोड मैप का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद बैढ़न एनसीएल ग्राउंड पहुंचे इस दौरान कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया कहा कि कमलनाथ की सरकार बनने के बाद हमेशा खजाना खाली होने का रोना रो रहे थे लेकिन हमारी सरकार में पर्याप्त पैसे हैं।
और हम प्रदेश के विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच पर पहुंचते ही एक बार फिर घुटना टेककर सिंगरौली की जनता का आभार व्यक्त किया कहा कि जनता ही मेरी भगवान है मैं एक बार नहीं एक लाख बार घुटने टेकूगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही माइनिंग कॉलेज की शुरुआत हो जाएगी साथ अत्याधुनिक माइनिंग कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था।
लेकिन हम रेत माफिया मिलावटखोरों,अतिक्रमणकारियों भू माफियाओं को नेस्तनाबूद कर देंगे। दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों स्किल को डेवलप करते हुए 75 परसेंट रोजगार देने की बात कही है।
सिंगरौली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जनता के लिए मैं लाखों बार घुटने पर बैठने को तैयार हूं लेकिन जो माफिया मध्यप्रदेश में मिलावट खोरी कर रहे हैं या ड्रग्स का धंधा फैला रहे हैं ऐसे माफियाओं को मध्यप्रदेश की धरती पर छोड़ा नहीं जाएगा कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने लूट का अड्डा बना दिया था वल्लभ भवन में दिनभर नोट गिनी जाती थी ऐसा नहीं चलेगा. सिंगरौली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सिंगरौली के विकास के संबंध में यहां बैढन के सामुदायिक भवन में एक बैठक की साथ ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास भी पहुंचे जहां हितग्राहियों को उनके मकान की चाबी सौंपी।