*4850 बेरोजगार युवाओं का हुआ रोजगार मेले में पंजीयन।*
*अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने काम कर ही है प्रदेश सरकार- विधायक श्री राम लल्लू वैश्य।*
*विमल कुमार कुशवाहा*
*सिंगरौली।।भारत की आवाज़।।* जिले के युवाओ के योग्यता के आधार पर मिले रोजगार का अवसरः-विधाय श्री सुभाष वर्मा।
आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश’ के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में रोजगार उत्सव का शुभारंभ किया गया एवं वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं एवं शीर्ष नियोक्ताओं से संवाद किया गया।
वही जिले के युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन कल्याण मंडप जयंत मे किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य,विधायक देवसर श्री सुभाष वर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय पाठक, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरिश द्विवेदी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री वैश्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है।
जिले सहित पूरे प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके साथ ही स्ट्रीट वेण्डर योजना के माध्यम से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के छोटे-छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी और बिना ब्याज के 10-10 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वे अपनी जिंदगी को फिर पटरी मे ला सके।
वही बेरोजागर युवाओ को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलंब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। वही विधायक श्री सुभाष बर्मा ने कहा कि आज जिले में आयोजित रोजगार मेलों में 4 हजार 850 युवाओ का पंजीयन किया गया है यह बड़े हर्ष का विषय है। उन्होने कहा यह पर आये नियोक्ताओ के द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को उनके योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये।
वही जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय पाठक ने कहा कि युवाओ को उनके कौशल एवं योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करानें हेतु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है।
जिसमे जिले के बेरोजगार युवक युवतिया शामिल होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ने का कार्य करे। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिंगरौली जिले के युवाओ के लिए की गई घोषणा के अनुसार कंम्पनियो मे रोजगार उपलंब्ध कराया जायेगा।वही प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुसार जिले के बेरोजगारो को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास रोजगार मेले के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होने जिले के युवाओ को रोजगार मेले मे शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।
वही कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार से जोडने के प्रयास किए जा रहे है।
जिला स्तरीय रोजगार मेले में 20 कंपनियों ने भाग लिया है, उन्होने कहा कि रोजगार मेले मे जिले के 4 हजार 850 युवाओं ने पंजीयन कराया गया है। उन्होने कहा कि आगें समय में लगने वाले रोजगार मेलों में कंपनियो की संख्या और अधिक बढानें का प्रयास कर जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि बेरोजागर युवाओ को स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देने का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद देवेश पाण्डेय, वरिष्ट समाजसेवी संदीप चौबे,जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, प्राचार्य आईटीआई एन.के पटेल, उद्योग विभाग के महाप्रबंध श्री बेलबंशी आदि उपस्थित रहे।